कानपुर. रेलबाजार थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. कानपुर मेंजहां एक SHO ने 30 लाख रुपये की चोरी से बरामद जेवरात हड़प लिया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब चोर पकड़ में आया. उसने एसएचओ की पोल पट्टी खोल डाली. शर्म की बात तो ये है कि SHO ने आरोपी पर कार्रवाई करने या उसे जेल भेजने के बजाय उसे छोड़ दिया. मामला सामने आने के बाद कानपुर के रेलबाजार थाने से SHO विजय दर्शन शर्मा को फोर्स लीव पर भेज दिया गया है. आरोप है कि SHO ने बर्रा थाना क्षेत्र में चोरी हुए जेवरात बरामद किए और हड़प लिए. भंडा तब फूटा, जब बर्रा पुलिस ने चोर को पकड़ा. जिसके बाद चोर ने सब सच उगल दिया.
खाकी पर खुद ही दाग लगा रहे कानून के रखवाले :
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours