नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। बीसीसीआई ने काफी मंथन के बाद टीम का एलान किया। हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उपकप्तानी करेंगे। टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है। केएल राहुल को मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा गया है। रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद , टी20 विश्व कप 1 जून से खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना और दूसरा 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज 1 से 18 जून के बीच खेला जाएगा। हर ग्रुप की टीमों को आपस में एक-एक मैच खेलना है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें अगले स्टेज में पहुंचगी। सुपर-8 19 से 24 जून के बीच होगा। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें भाग लेंगी। कुल 8 टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। टॉप-4 टीमें नॉकआउट स्टेज में जगह बनाएंगी। सुपर-8 में जीतने वाली टीमें सेमीफाइल में जाएंगी।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
शंघाई में भारतीय तीरंदाजों का जलवा, चार स्वर्ण पदक जीते
April 27, 2024
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी
April 26, 2024
More From Author
बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा
November 17, 2024
थ्रेसर में फंसी साड़ी, महिला की हुई दर्दनाक मौत
November 17, 2024
30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग,
November 17, 2024
+ There are no comments
Add yours