नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काशी तमिल संगम के प्रति उत्साह व्यक्त किया है जो भारत के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों के बीच के कालातीत बंधन का उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की कि यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का उत्सव होगा। साथ ही, यह तमिल भाषा व संस्कृति की सुंदरता की सराहना भी करेगा।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन के एक ट्वीट को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“काशी तमिल संगम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे लेकर मैं विशेष रूप से उत्साहित हूं। यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का उत्सव होगा। साथ ही, यह तमिल भाषा व संस्कृति की सुंदरता की सराहना भी करेगा।”
+ There are no comments
Add yours