बीजापुर 10 नवम्बर 2022- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन बीजापुर स्थित मिनी स्टैडियम में हुआ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सराहनीय पहल से हमारे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आयोजन वृहद रूप से सभी जगहों पर आयोजित हो रहा है। जिस खेल को हमने बचपन में खेला था। वहीं पारंपरिक खेलों का वृहद स्तर पर आयोजन बहुत खुशी की बात है। हमारे विलुप्त होते हुए खेलों को जीवंत स्वरूप मिला जिसका लोगों में उत्साह देखते बन रहा है। बच्चे, बुढ़े, जवान, महिला, पुरूष सभी वर्ग के लोगों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर आ रही है। बहुत खुशी की बात है हम अपने भावी पीढ़ी को हमारे पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूक कर पा रहे हैं, विधायक श्री मंडावी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के आयोजन के लिए प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे एवं नवनियुक्त छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे ने अपने उद्बोधन के माध्यम से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया जीत और हार खेल का हिस्सा है, हारने पर मायूस न होकर पुनः प्रयास करन के लिए प्रोत्साहित किया। विजेता खिलाड़ियों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियांे को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया।
ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में चार क्लस्टर शामिल थे जिसमें तीनों वर्गों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने कुल 14 पारंपरिक खेल, गिल्ली डंडा, खो-खो, कबड्डी, बिल्लस, पिट्टृल, लंगड़ी दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद, लंबी दौड़ इत्यादि में भाग लिया। ब्लाक स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर आयोजित खेल में भाग लेगें। कार्यक्रम के अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, जिला खेल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत श्री फागेश सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी, खेल शिक्षा, राजीव युवा मितान के सदस्य सहित खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन
मुख्य अतिथि विधायक मंडावी ने खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण कर जिला स्तर पर चयनित होने की दी बधाई
+ There are no comments
Add yours