सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फूलबगड़ी थाना क्षेत्र में मुलर गांव के समीप जंगल में सुरक्षा बलों ने दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया.
उन्होंने बताया? कि फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में जिला बल, डीआरजी और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था, यह दल जब मुलर गांव के जंगल में था तब केरलापाल एरिया कमेटी के माओवादियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षार्किमयों ने जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
+ There are no comments
Add yours