नयी दिल्ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगाई के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह महंगाई से लोगों को राहत दिलाने की बजाय लगातार आम जनता की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचाने वाले निर्णय लगातार ले रही है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि होने से परिवहन सेवाओं की लागत बढ़ती है. इससे दैनिक उपयोग की चीजों के दाम बढ़ते हैं.’’ बघेल ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार महंगाई से निजात तो दिला नहीं रही है, बल्कि उल्टा दूध से बनी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में ला रही है.’’ उनका यह भी कहना था कि ये सरकार रेलगाड़ियां बंद कर रही है जो दुनिया में कभी नहीं हुआ तथा किराये में वृद्धि कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार आम जनता की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचाने वाले निर्णय लगातार ले रही है.’’
+ There are no comments
Add yours