दुर्ग. छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के भिलाई स्थित मैत्री बाग में एक सफेद बाघ की बीमारी से मौत हो गई. मैत्री बाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्री बाग में मंगलवार को नौ वर्षीय सफेद बाघ किशन की मौत हो गई. वह कैंसर से पीड़ित था.
मैत्री बाग का रखरखाव भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) द्वारा किया जाता है. यह देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की एक प्रमुख इकाई है. अधिकारियों ने बताया कि बाघ को कैंसर हो गया था और उसका इलाज मैत्री बाग के पशु चिकित्सकों तथा दुर्ग जिले के अंजोरा पशु चिकित्सालय के वन्यजीव विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में चल रहा था.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को बाघ की मृत्यु के बाद वरिष्ठ वन अधिकारियों की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम किया गया तथा शाम को उसका अंतिम संस्कार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि किशन का जन्म वर्ष 2013 में हुआ था. उसकी मां कमला (बाघिन) की मौत वर्ष 2016 में हो गई थी. उन्होंने बताया कि किशन की मां ने पांच सफेद बाघों को जन्म दिया था, जिसमें से तीन को गुजरात के राजकोट चिड़ियाघर में भेजा गया था.
+ There are no comments
Add yours