जगदलपुर। मृतक सीमा यादव निवासी तेतरकुटी का शव के बरमदगी के बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में तीनों आरोपियों 1. जयशंकर पाण्डे, 2. चिंतामणी पाण्डे, 3. विक्रम पाण्डे को गिरफ्तार किया गया है। मृतक सीमा के पति जयशंकर पाण्डे को ओडिसा पुरी से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाकर पूछताछ की गई पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा अपनी पत्नी सीमा यादव की हत्या कर अपने पिता चिन्तामणी पाण्डे एवं भाई विक्रम पाण्डे के साथ मिलकर मृतका के शव को छिपाने के दृष्टिकोण से ग्राम परउगुड़ा में अपने घर के पीछे गड्ढा खोदकर शव को दफन कर देना बताया। मामले में मर्ग एवं अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध थाना बोधघाट में पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से घटना कारित मोटर सायकल, अपराध में प्रयुक्त चाकू एवं शव छिपाने में प्रयुक्त फावडा बरामद कर जप्त किया गया है। जयशंकर पाण्डे के निशानदेही पर ग्राम परउगुड़ा में कार्यपालिक दण्डाधिकारी के अनुमति एवं उपस्थिति में चिन्हित स्थल पर शव उत्खनन की कार्यवाही किया गया। शव उत्खनन के दौरान एक महिला का शव बरामद हुआ, उक्त शव की पहचान गुम महिला के परिजनों ने सीमा यादव पति जय शंकर पाण्डे उम्र 22 वर्ष, निवासी तेतरकुटी जगदलपुर के रूप में की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमा यादव निवासी तेतरकुटी जगदलपुर जो अपने पति जयशंकर पाण्डे के साथ जगदलपुर से हिंगलाजिन माता मंदिर गिरोला दर्शन करने हेतु गये थे। मंदिर दर्शन करने के पश्चात् जयशंकर पाण्डे वापस जगदलपुर आया किन्तु सीमा यादव वापस जगदलपुर नहीं पहुंची। सीमा यादव के घर नहीं आने पर एवं आस पड़ोस रिश्तेदारों में पता करने पर नहीं मिली जिससे उसके परिजन के रिपोर्ट पर दिनांक 29. सितम्बर 2022 को थाना बोधघाट में गुम इंसान कायम कर जाँच पर लिया गया और गुम इंसान सीमा यादव की पता साजी किया जा रहा था। मामले का मुख्य आरोपी जयशंकर पाण्डे मूलत: ग्राम परउगुड़ा का निवासी है जिसका विवाह दिसम्बर 2021 में तेतरकुटी निवासी सीमा यादव के साथ हुआ था जो विवाह पश्चात् तेतरकुटी में रहते थे। दोनों मध्य पारिवारिक विवाद के कारण अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। आरोपी जयशंकर पाण्डे अपने पत्नी को रास्ते से अलग करनें की नियत से हत्या करने की योजना से अपने पत्नी सीमा यादव को दिनांक 27 सितम्बर 2022 को जगदलपुर से हिंगलाजिन माता मंदिर गिरोला दर्शन कराने ले गया एवं वापसी में गिरोला से जगदलपुर आने के दौरान अपने मूल ग्राम परउगुड़ा में ले गया जहां परउगुड़ा मेें रोड किनारे झाडिय़ों में ले जाकर सीमा यादव का गला दबाया और अपने पास रखे धारदार चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया एवं शव को वहीं झाड़ी में छिपा दिया तत्पश्चात् रात करीब 12 बजे आरोपी जयशंकर पाण्डे के द्वारा अपने पिता चिंतामणी पाण्डे एवं भाई विक्रम पाण्डे के साथ मिलकर तीनों के द्वारा सीमा यादव के शव को छुपाने की नीयत से अपने घर के पीछे झाडिय़ों में ले जाकर गड्ढा खोदकर शव को मिट्टी में दफन कर छिपा दिया गया।
लापता पत्नि की हत्या का आरोपी पति, देवर व पिता गिरफ्तार
Estimated read time
0 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours