रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूर में भेंट मुलाकात में कहा कि देश में पहली बार इस तरह से चिटफण्ड कंपनी पर कार्रवाई हुई हैं.
संपत्ति कुर्क हुई. 40 करोड़ की इनसे रिकवरी हुई.
देश में पहली बार इस तरह से चिटफण्ड कंपनी पर कार्रवाई हुई.
40 करोड़ की इनसे रिकवरी हुई.
भारत सरकार से मांग की गई है कि इस पर जांच कराएं.
मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों के संबंध में कहा कि कितने लोगों को ठगा गया. कितने लोगों ने तो जमीन बेचकर निवेश किया था. प्रदेश का करोड़ो लोगों ने लूट लिया.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले जिनसे ठगी हुई है, उनसे आवेदन लिया फिर विस्तार से काम हुआ. देश में पहली बार इस तरह से चिटफण्ड कंपनी पर कार्रवाई हुई.
संपत्ति कुर्क हुई.
40 करोड़ की इनसे रिकवरी हुई. दूसरे राज्यों में इस पैसे का निवेश किया गया है. भारत सरकार को इससे अवगत कराया गया है, ताकि वहां से भी रिकवर हो. भारत सरकार से मांग की गई है कि इस पर जांच कराएं. हम एक बार पत्र लिख चुके हैं. अभी और लिखेंगे.
महाराष्ट्र सरकार ने हमसे पूछा कि आप कैसे इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. हमने उन्हें भी कार्ययोजना बताई.
+ There are no comments
Add yours