नागपुर. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक महिला सहित दो नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों पर कुल छह लाख रुपये का इनाम घोषित था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने एक बयान में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान गढ़चिरौली निवासी 26-वर्षीय अनिल उर्फ रामसय कुजुर और छत्तीसगढ़ निवासी 30-वर्षीया रोशनी पल्लो के तौर पर की गई है.
गोयल ने बताया कि कुजुर पर चार लाख रुपये और पल्लो पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. कुजुर मिलिशिया (लड़ाका) सदस्य के तौर पर संगठन में काम कर रहा था. वह वर्ष 2011 में खोब्रामेंधा और गयरापट्टी में हुए हमलों और उसी साल छोटा जेलिया में हुए मुठभेड़ मामले में वांछित था. अधिकारी ने बताया कि पल्लो आत्मसमर्पण करने से पहले नक्सली संगठन में उप कमांडर और मिलिशिया सदस्य के तौर पर कार्य कर रही थी. गोयल ने बताया कि वर्ष 2019 से अबतक कुल 51 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
+ There are no comments
Add yours