Breaking News

Monday, December 23 2024

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि भुगतान

Estimated read time 0 min read

रायपुर. इसके साथ गौठान समितियों को 1.69 करोड़ और महिला समूहों को 1.11 करोड़ रूपए की लाभांश राशि वितरित की जा रही है. इसके साथ गौठान समितियों को 1.69 करोड़ और महिला समूहों को 1.11 करोड़ रूपए की लाभांश राशि वितरित की जा रही है. मुख्यमंत्री बघेल वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों और गौठान समितियों को कुल 8 करोड़ 13 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे.

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज एफ. तम्बोली, संचालक पशुधन चंदन संजय त्रिपाठी, संचालक उद्यानिकी एवँ प्रक्षेत्र वानिकी माथेश्वरन व्ही. भी उपस्थित हैं.

1.69 करोड़ और महिला समूहों को 1.11 करोड़ रूपएमुख्यमंत्री बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता पशुपालकों, ग्रामीणों को 5.34 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा रही है. इसके साथ गौठान समितियों को 1.69 करोड़ और महिला समूहों को 1.11 करोड़ रूपए की लाभांश राशि वितरित की जा रही है.

इसके साथ गौठान समितियों को 1.69 करोड़ और महिला समूहों को 1.11 करोड़ रूपए की लाभांश राशि वितरित की जा रही है1.11 करोड़ रूपए की लाभांश राशि वितरित की जा रही हैगोबर विक्रेताओं को आज भुगतान की गई राशि को मिलाकर अब तक 170.34 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

मुख्यमंत्री ने रेफरी बन खेल की शुरूआत की, पारंपरिक खेलों मे खुद आजमाए हाथ

भगवान राम से प्रेरणा लेकर, स्त्री की अस्मिता की रक्षा ही सही मायनों में दशहरा का पर्व होगा: राज्यपाल उइके

You May Also Like: