रायपुर: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दिवाली से पहले इस महीने का वेतन भुगतान किया जा सकता है। इस संबंध में कर्मचारियों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबर है कि वित्त विभाग ने सीएम भूपेश बघेल को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर दिया है। सीएम भेंट मुलाकात में हैं। सीएम लौटकर अनुमोदन कर सकते हैं। इसके लिए सभी विभागों को वेतन देयक तैयार रखने कहा गया है, जिससे अनुमोदन के बाद भुगतान किया जा सके।
सातवें वेतनमान के एरियर्स को लेकर भी कर्मचारियों में उत्साह है। इसके लिए सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को कोषालय में एरियर्स बिल लगाने कहा जा रहा है, जिससे दिवाली पूर्व भुगतान हो सके। इससे कर्मचारियों को त्योहार में खरीददारी करने में आसानी होगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के मुताबिक दिवाली पूर्व वेतन भुगतान के संबंध में वित्त विभाग की ओर से प्रस्ताव की जानकारी मिली है। सभी विभाग वेतन देयक तैयार रखेंगे तो सीएम के अनुमोदन के बाद भुगतान भी हो जाएगा।
+ There are no comments
Add yours