जगदलपुर, 17 नवम्बर 2022/ बस्तर जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में जिले में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, वनमंडलाधिकारी श्री डीपी साहू सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पेयजल, कृषि, सिंचाई, धान खरीदी, खाद बीज उपलब्धता, कौशल विकास सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सूचित जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण पर जोर दिया गया। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आदान सामग्री के वितरण के अवसर पर भी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से सतत संवाद बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में हुई विकास कार्यों पर चर्चा
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours