कांकेर। 18वीं नेशनल इंटर डिस्टिक जूनियर एथलेटिक्स मीट जो कि पटना बिहार में 12 से 14 जनवरी 2023 को होना है जिस हेतु कांकेर जिले की टीम का गठन हेतु 27 नवंबर को सुबह 10बजे नरहरदेव खेल मैदान कांकेर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में 100 मीटर, 600 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, बालक बालिका 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर दौड़, 100 मीटर हर्डल्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, भाला फेंक, बालक बालिका की प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए प्रतिभागी खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं बोर्ड की मार्कशीट, एक फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में अवश्य लाएं भाग लेने व नेशनल जाने के इच्छुक प्रतिभागी अपना यूआईडी रजिस्ट्रेशन जल्द करा ले अधिक जानकारी के लिए 7987077208 पर संपर्क करें प्रतिभागी जाने वह आने का खर्च स्वयं वहन करेंगे। समस्त जानकारी जिला खेल अधिकारी संजय जैन द्वारा दिया गया।
18वीं नेशनल इंटर डिस्टिक जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ी चयन 27 नवम्बर से नरहरदेव मैदान में होगा प्रारम्भ
Estimated read time
0 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours