= ऑडिशन देने वालों पहुँच रहे लगातार,11 दिसम्बर को ग्रेंड फिनाले सिरहासार में
जगदलपुर। छतीसगढ़ के बस्तर में गायकी का शौक रखने वालों के लिए एक लाख जीतने का मौका दिया जा रहा है.यह मौका सुरसंग्राम नामक एक स्थानीय इवेंट कमेटी दे रही है.सुरसंग्राम द्वारा चार दिनों का ऑडिशन भी लिया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ के कई शहरों के अलावा ओडि़सा,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहें है.अब तक 85 से अधिक प्रतियोगियों ने अपना ऑडिशन दे दिया है.और भी गयाककार ऑडिशन के लिये रजिस्ट्रेशन करवाया है. पुरे प्रदेश में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिमसे गायकी का शौक रखने वालों को मौका दिया जा रहा है जो बड़े प्लेटफोर्म में नही जा सकते है.शहर के चेम्बर भवन में 26 से 29 नवम्बर तक ऑडिशन लिया जा रहा है.इसके बाद 29 नवम्बर को सेमीफाइनल राउंड पंजाब भवन में आयोजित की जायेगी.तदुपरांत 11 दिसम्बर को ग्रेंड फिनाले सिरहासार चौक में आम जनता के बीच किया जायेगा.नक्सल प्रभावित जेसे इलाके में आयोजित की जा रही सुरसंग्राम के इस आयोजन से शहर का माहौल संगीतमय हो गया है.ऑडिशन में शामिल होने रायपुर,भिलाई,बिलासपुर,कोरबा,रा
+ There are no comments
Add yours