0 हेल्थ वेलनेस सेंटर ईटपाल में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर ने कराया मलेरिया जांच और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीजापुर। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभांरभ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने हेल्थ वेलनेस सेंटर ईटपाल में किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्वयं मलेरिया जांच कराया और उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को अपने घर के आस-पास को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने मच्छर को पनपने नहीं देने मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने मलेरिया से बचने के बारे में विस्तार से बताया एवं मलेरिया के लक्षणों के बारे में बताते हुए जागरूक रहने की सलाह दी। कोई भी बुखार को नजरअंदाज न करते हुए मलेरिया जांच कराने एवं मलेरिया पॉजिटिव्ह होने पर दवाई की पूरी खुराक लेने और डाक्टरों के सलाह को पूरी तरह अमल में लाने की बात कही।
मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का सातवां चरण जो 01 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक अनवरत चलेगा जिसमें लोगों की घर-घर जाकर मलेरिया जांच की जायेगी। मलेरिया पॉजिटिव्ह होने पर समुचित उपचार कर दवाईयों दी जाएगी एक माह बाद मलेरिया स्लाइड बनाया जाएगा। स्लाइड में भी अगर पॉजिटिव्ह आयेगा तो उसका पुन: ईलाज किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील भारती, बीएमओ बीजापुर डॉ. अजय रामटेके बीपीएम श्री योगेश भगत सहित मलेरिया समन्वयक लेप्रोसी समन्वयक, मितानिन समन्वयक सहित ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours