नई दिल्ली (IMNB). सड़क हादसे के बाद से ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। वह देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने वाले सौरव गांगुली ने कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट को लेकर सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही ठीक होकर मैदान में वापसी करेंगे। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं। उन्हें दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने तीन लीग में अपनी टीमों का डायरेक्टर बनाया है। गांगुली ने पंत के जल्द ठीक होने और मैदान में वापसी की उम्मीद जताई है।
ऋषभ पंत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 में गाड़ी चलाते समय अपना संतुलन खो बैठे थे और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर भीषण हादसे का शिकार हो गई थी। काफी दूर तक घिसटने के बाद पंत की कार में आग लग गई थी। हालांकि, समय रहते वह कार से बाहर आ गए और पंत की जान बच गई। ऋषभ की कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई, लेकिन उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। पंत के माथे पर टांके लगे हैं और पैर में फ्रैक्चर है। उनके घुटने, टखने और पीठ में भी चोट है।
गांगुली ने पंत की चोट पर कहा, “मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, बस इतना ही कह सकता हूं। आप जानते हैं कि जीवन में चीजें होती रहती हैं और आपको आगे बढ़ने की जरूरत है, इसलिए उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और जल्द ही सही राह पर लौट आएंगे।” पैर में फ्रैक्चर की वजह से पंत लगभग छह महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours