रायगढ़, 4 जनवरी 2023/ एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र डेराडीह, कटौद में कार्यकर्ता, लोढ़ाझर मिनी, राजपुर मिनी, करूमौहा मिनी में मिनी कार्यकर्ता एवं तुरेकेला 2, सोनबरसा 1, गिडोला 1, कटौद, कुर्रू 1, बड़े देवगांव, सरवानी उरांवपारा 3, मिनगीपारा, जैमुड़ा, चोढ़ा जूनाडीह आड़पथरा, मधुवनपारा, मुरा 3, काफरमार लाल्हीपारा, नवाडीह, दर्रामुड़ा 1, तेन्दुमुड़ी 1, बाम्हनपाली भांठापारा, जामझोर एवं मौहापाली बस्तीपारा में सहायिका नियुक्ति के लिए गत दिवस आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों का विस्तृत परीक्षण कर मूल्यांकन समिति द्वारा अनंतिम मूल्यांकन पत्रक अनुमोदित कर परियोजना कार्यालय खरसिया, जनपद पंचायत कार्यालय खरसिया एवं संबंधित ग्राम पंचायतों में चस्पा किया गया है।
उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका को कोई आपत्ति हो तो वे 12 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया जिला-रायगढ़ में दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours