सारंगढ़-बिलाईगढ़,10 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने लगातार आ रहे राशन कार्ड संबंधी मामलों को संबंधित विभाग को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में कलेक्टर ने हितग्राहियों को अवगत कराया कि अभी वर्तमान में आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जनदर्शन में ग्राम खुदूभांठा निवासी पावती लहरे ने बीपीएल राशन कार्ड बंद होने की समस्या को लेकर आवेदन किया, ठीक इसी तरह ग्राम पंचायत गन्तुली बड़े निवासी नंदू जोल्हे ने राशन कार्ड न होने के एवज में नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने सीईओ जनपद को जाँच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बरमकेला निवासी दुलार सिंह द्वारा वन अधिकार पट्टा निर्माण प्राप्त करने में समस्या पैदा होने के संबंध में जांच करने हेतु आवेदन किया गया, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को जाँच करने के निर्देश दिए। ग्राम गगोरी तहसील भटगांव निवासी तुलसी बाई ने अशोक कुमार के खिलाफ अपने अंगूठे के निशान का गलत इस्तेमाल कर धान खरीदी करने संबंधी मामले को लेकर आवेदन किया। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने तहसीलदार बिलाईगढ़ को जाँच करने के निर्देश दिए। ग्राम कौवातल, सारंगढ़ निवासी चुम्मन लाल बंजारे ने स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण की राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन किया, ठीक इसी तर्ज पर ग्राम पंचायत बिलाईगढ़ शौचालय निर्माण कार्य की राशि संबंधित हितग्राहियों को भुगतान करने हेतु आवेदन किया गया। जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम सलोनी सारंगढ़ निवासी सावित्री जाटवर ने मानसिकता विकलांगता की समस्या बताते हुए प्राथमिकी राशन कार्ड को अंत्योदय राशन कार्ड में परिवर्तन करने हेतु आवेदन किया, जिस पर खाद्य विभाग को जाँच करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें ईपीएफ राशि के भुगतान, संपत्ति बंटवारा संबंधी आवेदन, धान खरीदी संबंधी समस्या एवं मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाता है।
+ There are no comments
Add yours