केशकाल @ *बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत विश्रामपुरी में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर माननीय केशकाल विधायक व उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा माननीय श्री संतराम नेताम जी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।*
*सर्वप्रथम मुख्यातिथि संतराम नेताम का स्वागत किया गया जिसके बाद मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चो ने मार्च पास्ट परेड निकलकर विधायक संत नेताम को सलामी दी । तदपश्चात मंचसीन सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। 07 जनवरी से 09 जनवरी तक चलने वाले इस शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बड़ेराजपुर ब्लॉक के आने वाले प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला और हाई स्कूल के छात्र छात्राएं भाग लिया है। इस दौरान विधायक संत नेताम ने सभी प्रतिभागी बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना काल के बाद लंबे समय के बाद बड़ेराजपुर में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। सभी प्रतिभागी अनुसासन में रहकर खेल भावना के साथ खेल अच्छे खेल का प्रदर्शन करे। साथ मां शीतला से यह कामना करता हुआ की इन चार दिनों के खेल में किसी भी प्रतिभागी को किसी प्रकार की कोई चोट न पहुंचे, जिस प्रकाश अपने घरों से स्वस्थ्य होकर आए हैं ठीक उसी प्रकार अपने घरों में पहुंचे। खेल में हार होने से कभी निराश न ही बाकी आगे के लिए और मेहनत करे और जो प्रतिभागी चयनित होते ह वे लोगो आगे बड़ते जाएं अपने गांव स्कूल माता पिता का नाम रोशन करे। साथ खेल के साथ सभी बच्चे शिक्षा पर भी ध्यान दे और प्रदेश देश का नाम रोशन करे। आयोजक समिति द्वारा मुख्यातिथि को साल व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।*
+ There are no comments
Add yours