प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने केशकाल ब्लॉक के खुटपदर में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित मातागुड़ी का किया लोकार्पण

Estimated read time 1 min read
*ग्रामदेवी जरही माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की*
*सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राज्य सरकार कटिबद्ध:-प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा*
के श का ल @ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कटिबद्ध है। इस दिशा में बस्तर अंचल के सभी ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी तथा मातागुड़ी का निर्माण सहित कायाकल्प किया जा रहा है। आगामी दिनों में हर गांव में देवगुड़ी निर्मित किया जायेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार बस्तर में गोटुल निर्माण के लिए भी स्वीकृति देकर सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का सार्थक प्रयास कर रही है। यह बात राज्य के उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जिला कोण्डागांव श्री कवासी लखमा ने केशकाल ब्लॉक के खुटपदर में विधायक निधि के तहत 5 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित मातागुड़ी का लोकार्पण करने के उपरांत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने ग्राम देवी जरही माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
        प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने राज्य शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं   को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के हितों के लिए समुचित पहल कर रही है। किसानों, पशुपालकों, श्रमिकों सभी को लाभान्वित कर उनके विकास को बढ़ावा दे रही है। गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी का उपार्जन, समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग की खरीदी सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं इस ओर सकारात्मक प्रयास है। वनांचल के रहवासियों को वनाधिकार पट्टा प्रदाय, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 65 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी, तेंदूपत्ता की खरीदी 4 हजार रुपये प्रति मानक बोरा की दर पर करना इन वनोपज संग्राहकों की आय संवृद्धि सहित विकास की दिशा में सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बस्तर में विश्वास, विकास और सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यही वजह है कि अब बस्तर में  यहां के ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित कर शान्ति और अमन-चौन के साथ विकास को बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर क्षेत्र के विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के सर्वागींण विकास के लिये कटिबद्धता के साथ पहल कर रही है। वहीं राज्य के हर क्षेत्र में विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर खुटपदर में दो किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु शीघ्र पहल किये जाने आश्वस्त किया। वहीं मातागुड़ी परिसर के सौन्दर्यीकरण तथा अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम,  छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सदस्य श्री सगीर अहमद कुरैशी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री गिरधारी सिन्हा, मंडी समिति के उपाध्यक्ष श्री यूनुस पारेख सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी, मैदानी अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours