श्री शरद यादव जी का निधन देश के सार्वजनिक जीवन के लिए एक अपूरणीय क्षति है
देश में लगे आपातकाल के विरुद्ध मुखरता से लड़ने वाले शरद यादव जी ने अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में गरीबों व पिछड़ों के मुद्दों को उठाया व उनके कल्याण के लिए कार्य किया
शरद यादव जी ने अपनी कर्मठता और सिद्धांत के अनुसार जीवन जीने का सातत्यपूर्ण प्रयास कर देशभर में एक अमिट छाप छोड़ी है
दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव जी के निधन पर गहरा शोक जताया है। श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में शरद यादव के निवास जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री शरद यादव जी का निधन देश के सार्वजनिक जीवन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। देश में लगे आपातकाल के विरुद्ध मुखरता से लड़ने वाले शरद यादव जी ने अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में गरीबों व पिछड़ों के मुद्दों को उठाया व उनके कल्याण के लिए कार्य किया। 5 दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में शरद जी अंतिम सांस तक समाजवादी मूल सिद्धांतों को आगे लेकर चलते रहे।
श्री अमित शाह ने कहा कि शरद यादव जी ने दशकों तक बिहार व भारतीय राजनीति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।मध्यप्रदेश में जन्मे शरद यादव जी ने अपनी कर्मठता और सिद्धांत के अनुसार जीवन जीने का सातत्यपूर्ण प्रयास कर देशभर में एक अमिट छाप छोड़ी है। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
*****
+ There are no comments
Add yours