सीईओ के अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त करने के सम्बन्ध में अस्पताल केशकाल में बैठक हुई

Estimated read time 1 min read

केशकाल – केशकाल में हुआ एनीमिया मुक्त कोंडागांव अभियान की बैठक। मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशरीलाल फाफा जनपद पंचायत केशकाल की अध्यक्षता में हुई अंतर्गत विभागीय बैठक में उपस्थित अधिकारीयों में स्वास्थ्य , महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल, कोंडागांव कलेक्टर द्वारा जिले को एनीमिया मुक्त करने के लिए एनीमिया मुक्त कोंडागांव अभियान चलाया जा रहा है , जिसका उद्देश्य किशोरियों एवं गर्भवती माताओं में एनीमिया की जांच कर रक्त अल्पता वाले किशोरियों को चिन्हांकित कर उनका उपचार और किशोरियों में जागरूकता अभियान चलाकर कोंडागांव जिले को एनीमिया मुक्त जिला बनाना है। इसी के तहत विकासखंड केशकाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूल एवं महाविद्यालय में जाकर किशोरियों की रक्ताल्पता की जांच की जा रही है । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमृत लाल रोहलेडर से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक विकासखंड में स्वास्थ विभाग द्वारा कुल 166 गंभीर रक्त अल्पता वाले किशोरियों की पहचान की गई है, जिनके उपचार प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु कलेक्टर कोंडागांव के निर्देशन में CEO जनपद पंचायत द्वारा स्वास्थ्य , महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं महाविद्याल के प्रभारियों की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में ली गई,एवं सभी विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर गंभीर रक्त अल्पता वाले किशोरियों एवं गर्भवती माताओं के उपचार हेतु निकट के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई, खंड चिक्तिसा अधिकारी द्वारा उपचार एवं जांच हेतु पर्याप्त औषधि एवं संसाधन सभी प्राथिमक /सामुदायिक केंदो में होने की जानकारी दी गई।

इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केशकाल, खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वय शिक्षा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, एनीमिया ब्लॉक नोडल अधिकारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, खंड डाटा प्रबंधक, खंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी, एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours