रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए टिकट दोबारा ऑनलाइन होगा शुरू ।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 21 जनवरी 2023 को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत व न्यूजीलैंड की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। इसके लिए शासन के द्वारा पूर्ण मदद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की गई है।जैसा कि आप सभी जानते हैं। यह प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मैच है जिसका आयोजन हमारे राज्य के रायपुर शहर में हो रहा है अतः छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ शासन के साथ मिलकर अपने पूर्ण प्रयास कर रहा है जिससे उक्त आयोजन को सफलतापूर्वक किया जा सके मैच से संबंधित कुछ जानकारी आप सभी को बतानी थी जोकि इस प्रकार है भारतीय टीम 19 जनवरी को समयः-04ः35 फ्लाइट नंबर 9110 (Spicejet) से आ रही है।न्यूजीलैंड टीम 19.जनवरी समयः-04ः35 फ्लाइट नंबर 9110 (Spicejet) से आ रही है। . एक बार पुनः टिकट की विंडो पे.टी.एम. के माध्यम से कल दिनांक: 18-1-23 समय: श्याम 4 बजे से ऑनलाइन खुल रहा जिससे जो भी दर्शक पहले टिकट बुक करने से चूक गए थे। वह टिकट लेकर मैच का आनंद शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ले पाएंगे। दर्शकों के मनोरंजन के लिए मैच की समाप्ति के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा।
दोनों टीमें Raipur के Hotel Mariott में रुकेगी।आप सभी के सहयोग से व सालों के प्रयास के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को प्राप्त हुई है अतः संघ का प्रयास है की वह सभी प्रयास किए जाएं जिससे अंतर्राष्ट्रीय मैच को देखने आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो सके एवं सभी सुरक्षा व स्वास्थ्य मानकों का ध्यान रखते हुए उक्त आयोजन को कराया जा सके जिससे आने वाले समय में इसी तरह के आयोजनों की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को प्राप्त होती रहे।
+ There are no comments
Add yours