रायपुर । 3दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आज समापन हुआ, जिसमें 30 से अधिक स्कूलों के 1300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन ग्रुप खेलों में सबसे अधिक गेमों में शा0उ0मा0वि0 लालपुर और दानी स्कूल के खिलाड़ी विजेता रहे। वहीं उपविजेताओं में सबसे अधिक जवाहर विद्यालय माना के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र प्रसाद रहे।
ग्रुप खेलों में वॉलीवॉल के बालक वर्ग में वामनराव लाखे स्कूल चैपिंयन रहे, वहीं बालिका वर्ग में जेआर दानी स्कूल ने बाजी मारी।
फूटबाल बालक वर्ग में विवेकानंद विद्यापीठ कोटा प्रथम स्थान पर रहा, वहीं फूटबाल बालिका वर्ग में जेआर दानी स्कूल ने ट्रॉफी जीती।
कबड्डी बालक और बालिका दोनों ही वर्ग में शा0उ0मा0वि0 लालपुर के खिलाड़ियों ने चैम्पियनषीप जीती।
खो-खो बालक वर्ग में शा0उ0मा0वि0 मांढर चैम्पियन रहा तथा खो-खो बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल मोहबाबाजार ने कप जीता।
व्यक्तिगत खेलों में अंडर 16 वर्ष के 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संजय सोनवानी और बालिका वर्ग में मान्यता साहू ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं अंडर 19 वर्ष के 100 मीटर दौड़ में हेमंत कुमार और बालिका वर्ग में प्रिंसी शान्डिल्य ने गोल्ड मेडल जीता।
अंडर 16 वर्ष के 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से कमल यादव तथा बालिका वर्ग से पिंकी गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह अंडर 19 वर्ष के 200 वर्ग मीटर दौड़ के बालक वर्ग से अविनाष धृतलहरे और बालिका वर्ग से प्रिंसी शान्डिल्य ने गोल्ड मेडल जीता।
अंडर 16 वर्ष तवा फेंक बालक वर्ग में लखन यादव तथा बालिका वर्ग में नामा ने गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह अंडर 19 वर्ष तवा फेंक में बालक वर्ग में देवेष सिंह तथा बालिका वर्ग में रिचिका ने गोल्ड मेडल जीता।
अंडर 16 वर्ष गोला फेंक बालक वर्ग में दिलराज सिंह और बालिका वर्ग में नामा ने गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह अंडर 19 वर्ष में बालक वर्ग में राघवेन्द्र सिन्हा और बालिका वर्ग में मान्यता ने गोल्ड मेडल जीता।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि खिलाड़ियों में धैर्य का होना बहुत जरूरी है, दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसने कभी न कभी हारा न हो। हर हार के पीछे एक जीत छुपी रहती है। इसलिए हारने से निराष नहीं होना चाहिए और दुगुनी मेहनत से अपने लक्ष्य के लिए काम करना चाहिए।
रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और हर साल सांसद खेल महोत्सव करने की घोषणा की। समापन समारोह की अध्यक्षता हिन्दूस्तान स्काउड गाईड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 राकेष मिश्रा ने किया, वहीं विषेष अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीता डूमरे, अंतर्राष्ट्रीय कोच बाडी बिल्डिंग संजय शर्मा और बॉलीवाल के अंतर्राष्ट्रीय कोच मोहम्मद अकरम उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours