मोदी सरकार को रिलायंस की 5जी की चिंता लेकिन गरीब की आटा की चिंता नहीं*
*
रायपुर/5फरवरी2023/केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा देश की जनता के सामने जो बजट रखी गई है उसमें जनता की भलाई कहीं नजर नहीं आ रही है इस बजट से ना तो बेरोजगारी दूर होगा ना महंगाई कम होगी ना किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। अमृत काल में देश की जनता मोदी की महंगाई काल की मार को झेल रही है। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने जो एक मजबूत भारत का निर्माण किया था उस भारत को आर्थिक रूप से खोखला करने का काम मोदी सरकार ने 9 साल में किया है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी 2 के आखिरी बजट के बाद भाजपा का जनविरोधी चरित्र जनता के बीच उजागर हो गया है मोदी भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ-साफ दिख रहा है बजट की असफलता को छुपाने के लिए मोदी सरकार के मंत्री शहर शहर घूम कर झूठ बोलकर मोदी सरकार की नाकामी पर पर्दा कर रहे हैं बीते 8 साल में जितने बजट प्रस्तुत की गई कोई भी बजट भाजपा के द्वारा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार का 2023-24 का जो बजट है उस में मनरेगा के फंड में कटौती कर दिया गया शिक्षा फंड में कटौती किया गया है प्रधानमंत्री स्वास्थ्य स्किम में कटौती किया गया है किसानों को राहत देने कोई प्रोग्राम नहीं है इससे समझ में आता है कि नीरस भरा बजट है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहां की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल 5G डाटा की बात करते हैं लेकिन गरीब की आटा दूध और रसोई गैस के दाम कैसे कम हो इस पर चर्चा करने से मोदी सरकार सदन से भागती है और मीडिया के सामने भी भाजपा के नेता और मोदी के मंत्री इस विषय पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं देशभर के आदिवासियों के लिए मात्र 15000 करोड का बजट में प्रावधान किया गया है जबकि राज्य की भूपेश बघेल की सरकार 4 साल में 50000 करोड़ से अधिक की राशि आदिवासी वर्ग के बेहतरी के लिए शिक्षा के लिए स्वास्थ्य के पीछे खर्च कर चुकी है सिवाय हवा हवाई के इस बजट में कुछ भी नहीं है
+ There are no comments
Add yours