केशकाल – नवगठित ग्राम पंचायत उमरादाह कें सरपंच एवं पंचो ने केशकाल पंहुचकर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम से उनकी अनुपस्थिती में कार्यालय में यह लिखीत पत्र दिया है कि प्रभावी सचिव को अविलंब हटाया जावे नहीं तो हमें त्यागपत्र देने को मजबूर होना पडेगा। सरपंच तथा पंचो से प्राप्त शिकायत के तहत सचिव उमरदाह पंचायत में नियमित नही आता और काम में दिलचस्पी नहीं लेता तथा हम लोगों को सही जानकारी नहीं देता जिससे हमारे पंचायत के लोग तथा हम लोग परेशान हो चुके हैं । सचिव के चलते ही हमारे पंचायत का कई स्वीकृत कार्य निरस्त हो गया और कई काम लम्बे समय से आधा अधुरा पडा हुआ है । सचिव अपनी मर्जी अनुसार सरपंच पंच के बगैर सहमति बगैर जानकारी के निर्मांण सामग्री खरीदता है और अपने हिसाब से ही काम करवाता है । स्कूलों में फेंसीग का काम रनिंग वाटर का काम अपने हिसाब से कराया गया है सेंदूरमेटा मे मुरमीकरंण का काम करवाये लगभग एक वर्ष हो रहा है जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। स्कूल भवन मरम्मत और गोठान निर्माण का काम भी सचिव द्वारा अपने मर्जी मंशानुसार कराया जा रहा है और काम लम्बे समय से आधा अधुरा पडा हुआ है । सचिव निर्वाचित पंचो तथा सरपंच को दरकिनार रखते हुए पंचायत राज की बजाय सचिव राज चला रहा है और पंचायत का केश बुक-चेकबुक पंचायत मे रखने की बजाय अपनी ब्यकितगत जायदात की तरह अपने पास गोपनिय रखा जाता है । पंचायत सरपंच पंचो के द्वारा अपने पंचायत सचिव के ऊपर उपरोक्त विभिन्न आरोप से सम्बंधित लिखित ज्ञापन एसडीएम एवं सीईओ जनपद केशकाल को प्रेषित करते हुए लापरवाह सचिव को ऊपर जाँच कार्यवाही करते हुए पंचायत से हटाकर विकास कार्यो में ध्यान रखने वाले अन्य सचिव को भेजने का पुर जोर मांग किया गया है
पंचायत राज की बजाय सचिव अपना राज चला रहा है सरपंच व पंचों ने लापरवाह सचिव को हटाने के लिए एसडीएम व जनपद सीईओ को ज्ञापन सौपा जाँच जारी
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours