बेमेतरा 15 फरवरी 2023- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस बेमेतरा, नवागढ़, देवरबीजा, थानखम्हरिया, साजा, सिंघौरी, बेरला के रिक्त विभिन्न पदों हेतु संविदा भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू 22 फरवरी 2023 तथा 23 फरवरी 2023 को आयोजित किया जायेगा। वॉक इन इन्टरव्यू के लिए उल्लेखित तिथियों में विषयवार समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन भरकर सह- दस्तावेज सहित अभ्यर्थियों को प्रातः 8.00 बजे से प्राप्त 11.00 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा के सभा कक्ष में पंजीयन कराया जाना अनिवार्य होगा। 22 फरवरी 2023 को विषय व्याख्याता अंग्रेजी शिक्षक अंग्रेजी सहायक शिक्षक विज्ञान एवं कला का साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा तथा 23 फरवरी 2023 को प्रयोगशाला सहायक शिक्षक पद हेतु साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। प्रयोगशाला सहायक शिक्षक अनारक्षित पद हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में 23 फरवरी 2023 को पंजीयन क्रमांक 01 से पंजीयन क्रमांक 100 तक के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जावेगा। शेष पंजीकृत अभ्यर्थियों क्रमशः 101 से आगे का साक्षात्कार आगामी तिथि में कमशः प्रतिदिन 100 की संख्या में लिया जायेगा। वॉक इन इन्टरव्यू हेतु निर्धारित तिथि व समय में अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेगें। पंजीयन समयावधि के उपरांत उपस्थित अभ्यर्थियों का पंजीयन नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेब साईट https:// bemetara.gov.in में वॉक इन इन्टरव्यू संशोधित समय सारणी देखा जा सकता है।
कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन जारी किया गया है जिसका विवरण जिले के शासकीय वेब साईट https:// bemetara.gov.in में देखा जा सकता है। विभिन्न पदों हेतु विज्ञापित प्रतिनियुक्ति के पद के लिए 28 फरवरी 2023 तक कार्यालयीन समय में डाक अथवा सीधे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा।
+ There are no comments
Add yours