धरसींवा तहसील के राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसील कार्यालय में लगाया गया शिविर
रायपुर 16 फरवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर आज धरसींवा तहसील के आमजनों के राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए सुबह 10 बजे से राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में राजस्व प्रकरणों- नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया।
आयोजित शिविर में कई हितग्राहियों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई,अनुविभागीय अधिकारी(रा.) रायपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।
आज आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकरणों के कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 113 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और 82 आवेदन प्रक्रियाधीन है। शिविर में आज नामांतरण प्रकरण के 31 प्राप्त आवेदनों में 19 निराकृत किए गए और 12 प्रक्रियाधीन है।मृत्यु प्रमाण पत्र के 01आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया।इसी तरह खाता विभाजन प्रकरण के 07में से 01, किसान किताब के 27 में से 26, जाति प्रमाण पत्र के 27 में से 20, आय प्रमाण पत्र के 20 में से 15, निवास प्रमाण पत्र के 12 में से 10 और ऑनलाइन अभिलेख सुधार के 47 में से 21 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।
इसी तरह क्षति पूर्ति के 05 प्रकरण,सीमांकन प्रकरण के 08,अतिक्रमण के 04,कब्जा दिलाने के 04 और भूमि आबंटन के 02 आवेदन प्राप्त हुए जो प्रक्रियाधीन है।
+ There are no comments
Add yours