1 मार्च को सजेगी कव्वाली की महफिल विश्व प्रसिद्ध कव्वाल रईस अनीस साबरी दिल्ली अपना कलाम पेश करेंगे।
रायपुर । – हर साल की तरह इस साल भी हलवाई लाइन स्थित हज़रत सैय्यद क़ुतुब शाह वली र. अ. ( चिराग़ वाले बाबा ) का उर्स मुबारक दिनांक 27 फरवरी से 3 मार्च तक मनाया जाएगा।
उर्स की शुरुवात में हर साल की तरह इस साल भी आज 19 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे से रक्त दान शिविर का आयोजन दरगाह परिसर आयोजित किया गया।
खादिम ए आस्ताना अल्हाज शेख़ गुलाम मोहियउद्दीन क़ुतुबी और उर्स इन्तेजामिया कमेटी के अशरफ़ हुसैन अशरफी ने बताया उर्स की तैयारी जोर शोर से चल रही है उर्स मे प्रदेश भर से जायरीन शामिल होंगे। उर्स के सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर एवं 1 मार्च को सीरत मैदान मे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम होने जा रहा है जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर वा मारूफ कव्वाल रईस अनीस साबरी दिल्ली का प्रोग्राम होने जा रहा है रईस अनीस साबरी देश के सबसे कम उम्र सुफियाना क़व्वाल है। रईस अनीस साबरी ने चार साल की उम्र से सूफी कव्वाली की बारीकियां सीखनी शुरू की और सात साल की उम्र में अपनी पहली प्रस्तुति दी। 27 फरवरी को दोपहर 3 बजे शाही संदल और चादर खादिम ए आस्ताना शेख़ मज़ीद क़ुतुबी के मकान छोटा पारा से निकल कर शहर का गश्त करता हुआ हलवाई दरगाह पहुचेगी। जहा पर देश मे अमन, भाईचारा, खुशहाली, की दुआ की जाएगी।
27 फरवरी रात 9.00 बजे महफ़िल ए किरत व नात का प्रोग्राम होगा
28 फरवरी रात 9.00 बजे मुकामी महफ़िल शमा महफ़िल
1 मार्च बुध रात 9.00 बजे सीरत मैदान बैजनाथ पारा मे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम देश के मशहूर फ़नकार शहंशाहे तरन्नुम इंटरनेशनल कव्वाल रईस अनीस साबरी अपना कलाम पेश करेंगे।
2 मार्च जुमेरात को रात 9.00 बजे से शमा महफ़िल जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर सूफ़ी कव्वाल आमिल आरिफ दिल्ली अपना कलाम पेश करेंगे।
3 मार्च जुमा शाम 5 बजे खादिम ए आस्ताना मरहूम शेख अजीज क़ुतुबी के मकान रज़ा तालाब से संदल व चादर निकल कर हलवाई स्थित दरगाह पहुचेगी।
3 मार्च जुमा को रात 9.00 बजे मुकामी फ़नकार सैफ़ सोहेल ब्रदर्स की महफ़िल होगी।
12 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे दरगाह परिसर आम लंगर ( भंडारा ) रखा गया।
+ There are no comments
Add yours