मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की तैयारी के बारे में स्थानीय नागरिकों से चर्चा की
भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शबरी जयंती पर बेहतर कार्यक्रम हो और उसमें कोल समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में आएँ। समाज के गणमान्य व्यक्ति इस कार्य में सहयोग करें। माता शबरी की जयंती पर सतना में कोल महाकुंभ ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय समत्व भवन में वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा सतना के गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है सब लोग जुट जाएँ। सबको प्रशासनिक और सामाजिक आधार पर सूचना पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोल समाज के सतना से जुड़े गणमान्य नागरिकों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सांसद श्री गणेश सिंह, राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल और कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव-गाँव में जाकर आमंत्रण पत्र दिए जाएँ।
विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने घर-घर संवाद कर लोगों को कार्यक्रम में जोड़ने की बात कही। सीधी, रीवा, सतना, सिंगरौली और पन्ना के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सामाजिक बंधु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
+ There are no comments
Add yours