https://www.youtube.com/live/eIfXkr9uaVA?feature=share रायपुर । शगुफ्ता शीरीन नया रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 84 वे अधिवेशन में आर्थिक ,राजनीतिक प्रस्ताव और आरक्षण संशोधन को मंजूरी दी गई है । अब कांग्रेस के विभिन्न संघटन में महिलाओं ,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया जाएगा । भारतीय कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने अधिवेशन के दौरान आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा है कि कांग्रेस पार्टी के नियमो में संशोधन प्रस्ताव लाने के लिए कई बार सवाल उठाए गए है । रणदीप सुरजेवाला इस समिति में है सुरजेवाला ने कहा कि अधिवेशन में हुई बैठक में पार्टी के संविधान संशोधन की बाते की जा रही है । आखरी बार 17 नवंबर 2007 में हुए । उसके बाद 2023 में संशोधन होंगे । अम्बिका सोनी की अगुवाई में संशोधन संशोधन समिति गठित की गई है । जिसने विभिन्न विषयों पर आए विचारो पर विचार मंथन किया । 85 संशोधन अनुमोदन के लिए रखे गए है । इसके कई पहलू है । उदयपुर में सोचा था नए संशोधन समाज के पिछड़े लोगों को एआईसीसीए में सदस्य बनाने 50 आरक्षण दलितों आदिवासियों ,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाएंगे । हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल आरक्षण दिए जाएंगे । 50 प्रतिशत के नीचे उपर और महिला आरक्षण दिए जाएंगे । डिजिटल सदस्त्य 1जनवरी के बाद सभी डिजिटल सदस्यता दी जाएगी । यूनिट बूथ स्तर पंचायत कांग्रेस समिति , इंटरमीडिएट कांग्रेस समिति , ब्लॉक ,जिला और प्रदेश कमिटी। ट्रानजस्टर के लिए समिटी में जगह होगी । सिंबल में जो कांग्रेस का हो वो पीसीसी के सदस्य बनेंगे । चुने हुए प्रतिनिधि को महत्व दिया जाएगा । पीसीसी के प्रतिनिधि होंगे चुने हुए प्रतिनिधि। एआईसीसी के सदस्य चुने हुए प्रतिनिधि को दिए जाएंगे । यह संख्या 15 से 25 प्रतिशत बढ़ाई गई है । 23 कुल सीटों में से 35 सदस्य यानी आधे को आरक्षण CWC me देंगे । CWC me कांग्रेस सदस्यत दी जाएगी । कांग्रेस की 5 से 10 रूप सदस्यता फीस बढ़ाई गई है । कांग्रेस का संविधान संशोधन सभी पार्टियों के लिए उदाहरण होगा । अभी अनुमोदन के लिए रखा गया है ।CWC me वर्टिकल आरक्षण है आधी सीट आरक्षित है महिलाओं ,पिछड़े और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित है ।
कांग्रेस के 85वे अधिवेशन में सी डब्लयू सी और एआईसीसी में आरक्षण को मंजूरी आर्थिक , राजनीतिक प्रस्ताव पारित
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा
November 17, 2024
थ्रेसर में फंसी साड़ी, महिला की हुई दर्दनाक मौत
November 17, 2024
30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग,
November 17, 2024
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours