मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले गुरुवार ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने जब भी बुलाया वह जांच में शामिल हुए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हिरासत में रखकर कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस नीति को अब रद्द किया जा चुका है।
ईडी ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी दिल्ली की आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर सिसोसिया से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को गिरफ्तारी से पहले भी ईडी ने उनसे पूछताछ की। यदि ईडी को सिसोदिया की हिरासत मिल जाती है, तो शुक्रवार को सीबीआई मामले में जमानत मिलने की स्थिति में भी उन्हें पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय ले जाया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours