मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश, कलेक्टर ने कहा लापरवाही पर करें कार्यवाही

Estimated read time 1 min read

नगरीय निकायों में राजस्व वसूली के लिए चलाएं अभियान- कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
नियमितीकरण के मामले प्राथमिकता से निराकृत करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
गर्मी में पेयजल आपूर्ति की रखें समुचित व्यवस्था

रायगढ़, 11 मार्च2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज नगरीय निकायों के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी नगरीय निकायों में 31 मार्च तक अभियान चलाकर राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों में चालू वर्ष और बकाया राजस्व मांग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बकाया करों की वसूली की जाए, इसके लिए सभी नगरीय निकाय अभियान चलाएं। इसी प्रकार नियमितीकरण के मामलों में भी आवेदकों से प्रकरण लेकर उसका सामयिक निराकरण करने के निर्देश सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और धन्वंतरी जेनेरिक दवा योजना की समीक्षा भी बैठक के दौरान की। उन्होंने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगने वाले एमएमयू से लगने वाले मेडिकल कैंप की सतत मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यहां लोगों को इलाज के साथ शासन द्वारा तय किए गए सभी मेडिकल जांच और दवाईयोंं की सुविधा मिलनी चाहिए। इस कार्य में लगी एजेंसीज के काम की जांच की जाए। जिसके भी काम में लापरवाही मिले उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। सस्ती दवा दुकान को लेकर कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि यह शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस दिशा में कार्य करें। स्थानीय स्तर पर दवा दुकान से होने वाली बिक्री की नियमित समीक्षा की जाए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माण के सारे कार्य प्राथमिकता से पूरे करवाने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसके साथ ही नगरीय निकायों में चल रहे गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य नियमित रूप से जारी रखने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में राजीव युवा मितान क्लब के गठन तथा की जा रही गतिविधियों की भी बैठक में समीक्षा की। बैठक में सभी नगरीय निकाय के सीएमओ व इंजीनियर्स भी उपस्थित रहे।


निकायों में अनाधिकृत विकास का प्राथमिकता से करें नियमितीकरण
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में शासन के छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण अधिनियम 2022 के तहत कम संख्या में आवेदन प्राप्त होने को लेकर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि शासन के नियम के तहत आवासीय एवं गैर आवासीय तथा भूमि उपयोग का परिवर्तन कर किए गए अनाधिकृत निर्माण को वैध कराया जा सकेगा। इसके बारे में स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें तथा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
गर्मी में नियमित पेयजल आपूर्ति की हो व्यवस्था
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में गर्मी के मौसम को देखते हुए नगरीय निकाय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई में लगने वाले उपकरणों के मेन्टेनेंस पूरे कर लिए जाए। इसके साथ ही जहां हैण्डपंप व बोरवेल की मरम्मत की आवश्यकता है वह भी पूरी कर लें। लोगों को पेयजल को लेकर दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours