Friday, September 20 2024

आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग: रविचंद्रन अश्विन बने गेंदबाजों के ‘बादशाह’, किंग कोहली और अक्षर पटेल ने लगाई लंबी छलांग

Estimated read time 1 min read
 ICC test Rankings: विराट कोहली ने आठ स्‍थान की लंबी छलांग लगाई

ICC Test Rankings आईसीसी ने बुधवार को ताजा आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग जारी की। रविचंद्रन अश्विन ताजा आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी लंबी छलांग लगाई है।

नई दिल्‍ली, IMNB। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्‍ट रैंकिंग जारी कर दी है। स्‍टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया है। इसके अलावा भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी लंबी छलांग लगाई है।

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन को 10 अंक से पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्‍थान बरकरार रखा है। अश्विन-एंडरसन संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर थे, लेकिन अब भारतीय ऑफ स्पिनर आगे निकल गए हैं। ऑलराउंडर्स की बात करें तो रवींद्र जडेजा शीर्ष स्‍थान पर बने हुए हैं। जडेजा ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी जबर्दस्‍त फायदा मिला है।

अक्षर पटेल ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भले ही दो विकेट लिए, लेकिन उन्‍होंने बल्‍ले से कमाल करते हुए तीन अर्धशतक जमाए। पटेल ने बल्‍लेबाजी रैंकिंग में आठ स्‍थान की छलांग लगाते हुए 44वां स्‍थान हासिल किया। वहीं वो ऑलराउंडर्स की लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

कौन है टॉप पर

आईसीसी बल्‍लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (915 अंक) पहले स्‍थान पर काबिज हैं। स्‍टीव स्मिथ (872) दूसरे, जो रूट (871) तीसरे, बाबर आजम (862) चौथे और ट्रेविस हेड (853) पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं। गेंदबाजों में अश्विन (869) शीर्ष स्‍थान पर हैं। जेम्‍स एंडरसन (859) दूसरे, पैट कमिंस (841) तीसरे, कगिसो रबाडा (825) चौथे और शाहीन अफरीदी (787) पांचवें स्‍थान पर हैं।

ऑलराउंडर्स की लिस्‍ट में रवींद्र जडेजा (431) नंबर-1 पर हैं। रविचंद्रन अश्‍विन (359) दूसरे, शाकिब अल हसन (329) तीसरे, अक्षर पटेल (316) चौथे और बेन स्‍टोक्‍स (307) पांचवें स्‍थान पर हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

सच छुपा कर मुख्यमन्त्री के विधानसभा में जवाब दिलाने पर वित्त विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही हो- वीरेन्द्र नामदेव

टीकाकरण का संकल्प लें प्रदेशवासी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

You May Also Like: