ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले हार्दिक पंड्या को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ निजी सवालों का सामना करना पड़ा। जवाब में जो उन्होंने कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यह सवाल क्या था और उनका जवाब क्या था, आइए जानें…
मुकाबले से ठीक एक दिन पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पंड्या से पूछा गया कि क्या वह मैच में पूरे 10 ओवर बॉलिंग करेंगे? इस पर जो हार्दिक पंड्या ने जवाब दिया वह हर किसी को हैरान कर गया। हार्दिक ने स्मार्ट रिप्लाई करते हुए कहा- यह तो एक बड़ा रहस्य है। इसका जवाब मैं यहां क्यों दूं? आप ऑस्ट्रेलिया को इसके लिए तैयारी करने दीजिए।
रोहित शर्मा की जगह पहले वनडे में कप्तानी करने वाले हार्दिक ने आगे कहा- मैच में जो भी परिस्थिति होगी उसके अनुसार फैसला करेंगे। अगर मुझे लगेगा कि मैं बॉलिंग कर सकता हूं तो जरूर करूंगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक ने बताया कि मैच में शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करेंगे। मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी का भी टेस्ट होगा।
उल्लेखनीय है कि उन्हें भारत का लिमिटेड ओवरों में भावी कप्तान माना जा रहा है। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद कहा था कि अगर हार्दिक को खुद को साबित करना है तो ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करनी होगी। यह मैच उनके लिए बड़ा टेस्ट होगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान चुन सकता है।
+ There are no comments
Add yours