बेमेतरा जिले में हुआ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का आगाज, 145 सुपरवाइजर और 1021 प्रगणकों ने चिन्हित ग्राम पंचायतों में किया सर्वे

Estimated read time 1 min read
जिलाधीश ने किया ग्राम अमोरा, बीजाभाट एवं जेवरी में हो रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण
कलेक्टर ने प्रगणकों को गंभीरता से एवं त्रुटिरहित सर्वेक्षण करने के दिए निर्देश

बेमेतरा 02 अप्रैल 2023-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद आज शनिवार 01 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 का शुभारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने जिले के ग्राम अमोरा, बीजाभाट एवं जेवरी में किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रगणक दलों से चर्चा की और सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र का अवलोकन किया। उन्होंने प्रगणक दलों को पूरी गंभीरता से त्रुटि रहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के दौरान सर्वे कर रहे मितानिन एवं सुपरवाइजर ने कलेक्टर को सर्वे में हो रहे परेशानी से अवगत कराया। जिस पर जिलाधीश ने घर के नंबरिंग, चार से अधिक परिवार संख्या, आधार कार्ड में उम्र और वर्तमान उम्र तथा राशन कार्ड के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग, सर्वे की प्रक्रिया, मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही ग्रामवासी को सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की। सर्वेक्षण टीम में तकनीकी जानकारी रखने वाले शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को शामिल है। इसमें छत्तीसगढ़ सामाजिक.आर्थिक सर्वेक्षण 2023 प्रगणकों व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। इसके लिए टीमें घर-घर जाकर सर्वे का काम में जुट गयी है और डाटा एकत्र रही है।
जिलाधीश ने सर्वेक्षण टीम से कहा कि लोगों को इस सर्वेक्षण अभियान की उपयोगिता के बारे में जानकारी दें कि प्राप्त डाटा का उपयोग आने वाले दिनों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण के लिए किया जाएगा। जो हितग्राही किसी कारणवश लाभ से वंचित रह गए है। वह हितग्राही अब नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे ऐसे हितग्राही को पात्रता अनुसार योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए चार जनपद पंचायतों के 429 ग्राम पंचायतों के 694 ग्रामों में 145 सुपरवाइजर, 1021 प्रगणक दल गठित किए गए हैं। जिसकी निरीक्षण समन्वय एवं पर्यवेक्षण हेतु कुल 22 जनपद स्तरीय पर्यवेक्षक एवं 49 संकुल समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिनके प्रशिक्षण उपरांत आज से सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया। सर्वेक्षण एप में आने वाली कठिनाइयों का समुचित समाधान हेतु जिला स्तरीय ट्रबल शूटर नियुक्त किया गया है। आज जिले में जिला पंचायत सीईओ एवं उप संचालक पंचायत द्वारा जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम बीजाभाट, जेवरी में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रगणकों द्वारा मकान नंबर अंकन, सर्वेक्षण हेतु निरीक्षण, परिवार से चर्चा, सर्वेक्षण प्रक्रिया एप से सर्वे प्रपत्र भरने इत्यादि के संबंध में अवलोकन कर समझाइश दी गई। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र जोशी, हीरा गवर्ना,  पिंकी मनहर, तहसीलदार बेमेतरा रोशन साहू सहित मितानिन, आंबा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं प्रगणक दल के सदस्य उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours