पी.व्ही.99 में विधायक नाग की भेंट मुलाकात, जनता की सुनी समस्या 

Estimated read time 0 min read

0अंतागढ़ से राजेश कुमार

⭕ *दुर्गामंदिर परिसर में 5 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन*

⭕ *विधायक नाग बोले सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों का जीवन हो रहा है सार्थक*

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग बुधवार को ग्राम पंचायत विष्णुपुर के आश्रित गांव पी.व्ही.99 गौतमपुर पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की। इस मौके पर विधायक नाग ने दुर्गा मंदिर के सामने 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का रीति रिवाज से भूमिपूजन किया।

विधायक नाग ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना कुछ चीजों को उन्होंने नोट भी किया और कुछ समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को फोन पर निर्देशित भी किया । उन्होंने इस दौरान कहा की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी उपलब्धियां हासिल कर ली है कि आज विरोधी भी इस सरकार की तारीफ करते हैं। भारत सरकार से कई अवार्ड मिलना कांग्रेस सरकार की उत्कृष्टता को साबित करता है और इसके साथ छत्तीसगढ़ अपने विकास के नए आयाम की ओर बढ़ रहा है।

श्री नाग ने बताया की चुनाव से पूर्व कांग्रेस द्वारा जो घोषणाएं की गई थी, उन्हें लगभग पूरा कर लिया गया है। किसानों से जुड़ी घोषणाओं को सरकार बनते ही कुछ ही घंटों में पूरी कर दी गई। धान की कीमतों का बढ़ाना, बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, धान की कीमतों पर बोनस देना, प्रत्येक नगरी निकाय में कृष्ण कुंज की स्थापना, तेंदूपत्ता की कीमतों पर वृद्धि करना, राम वन गमन पथ कोरिया से बस्तर तक का निर्माण प्रारंभ करना, किसानों का कर्जा माफ करना, राजीव गांधी भूमिहार किसान न्याय योजना, राजीव गांधी युवा मितान क्लब आदि योजनाएं हैं, जो लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सार्थक साबित हो रहा है।

*इनकी रही मौजूदगी*

अनिमेष चक्रवर्ती, अमल बड़ाई, हर्षित दास, सूरज विस्वास, भगीरथ हालदार, सुप्रकाश मल्लिक, पवित्र घोष, आशीष मालाकार, गजेंद्र उसेंडी, देवेंद्र बैरागी, मनोज सरकार, संजय कीर्तनिया, सुरेंद्र साहू, अभिराज ढाली, विकास हालदार, कमल देवनाथ, रविंद्र मंडल, छोटू बर्मन, गौर मंडल, गीतिश सिकदार, विभूति घोष ,नीलकंठ बिस्वास, सिद्धार्थ बढ़ाई, गणेश दास, बिप्लब सिकदार, सचिन मल्लिक, दिलीप बिस्वास, माणिक चक्रवर्ती, सरेश्वर मंडल,गौर बहादुर, पंचान्न ढाली, गोक्ट तरफदार, अरविंद विस्वास, गौर तरफदार, कालीपद तरफदार, कुमोढ़ बाला, हरेन मजूमदार, नरेश दस्त, अमियो शील, जबा रानी मंडल समेत भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours