बेमेतरा 08 अप्रैल 2023-कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी एल टंडन के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ संत राम चुरेंद्र के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय बेमेतरा के स्वास्थ्य सुविधा में सकारात्मक पहल करते हुए विभिन्न सुविधाएं नियमित उपलब्ध किये गए हैं । जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्य प्रकाश कोसरिया नें जुलाई 2022 में ड्यूटी ज्वाइन की उन्होंने एनेस्थेटिक की अनुपस्थिति में आपातकालीन एवं प्लान सीजर की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी फिर भी सिविल सर्जन के प्रयास द्वारा आसपास के जिलों से एनेस्थेटिक की व्यवस्था कर तत्काल इमरजेंसी के 30 सीजर किए गए एवं एनेस्थेटिक डॉ अमिताभ साहू के ज्वाइन करने के बाद सिजेरियन सेक्शन की सेवाएं अब प्रत्येक दिन (इमरजेंसी एवं इलेक्टिव) किया जा सकेगा जिसमें सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतना विशेषज्ञ व ऑपरेशन थिएटर के अन्य टीम के सदस्यों की मदद से जरूरतमंदों को यहां सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिला चिकित्सालय में अब तक 50 सिजेरियन सेक्शन हो चुकी है वही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर कुंडू के पदस्थापना होने पर हड्डी रोग संबंधित सेवाएं भी अब नियमित रहेगी। जिला चिकित्सालय बेमेतरा में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ समता रंगारी के उपस्थिति से प्रत्येक बुधवार को दिव्यांग व्यक्तियों का प्रमाण पत्र बनवाने की समस्या दूर हो गई है, प्रत्येक शनिवार को मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता गोयल के लगातार उपस्थिति से जिले के मनोरोगियों को और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक मीरे से एस एन सी यू वार्ड, एन आर सी, बच्चों के इलाज में बहुत लाभ मिल रहा है। जिला चिकित्सालय में दंत रोग डॉ विजया रमन, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ खगदेव साहू नियमित सेवाएं दे रहे हैं इसके साथ विभिन्न चिकित्सा अधिकारी पदस्थ हैं जिनसे जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्वास्थ्य सुविधा में सकारात्मक परिणाम मिलना शुरू हो गया है। नाक कान गला विशेषज्ञ के आने से अब संबंधित मरीजों को अन्य जिला नहीं जाना पड़ता। इनकी सेवाएं नियमित रूप से जिला चिकित्सालय में आए मरीजों को मिल रहा है। इसके अलावा एचआईवी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग, लिंक ए आर टी, यौन रोग सुरक्षा क्लिनिक, जिला क्षय केंद्र में टी बी जांच सुविधा, एक्स रे, सोनोग्राफी, फिजियो थेरेपी, विभिन्न लैब टेस्ट, ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट, ट्रांसफ्यूजन, ई सी जी आदि की सुविधा निःशुल्क नियमित रूप से है असुविधा होने पर एम सी एच, जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क व्यवस्था है जिसमे मितानिन मरीजों की आवश्यकता अनुसार नियमित सहयोग कर रही है।
जिला चिकित्सालय बेमेतरा के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा में हुआ सुधार अब अकारण नहीं होंगे मरीज रेफर
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा
November 17, 2024
थ्रेसर में फंसी साड़ी, महिला की हुई दर्दनाक मौत
November 17, 2024
30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग,
November 17, 2024
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours