वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लद्दाख के दूरस्थ गांव डुंगटी का किया दौरा

Estimated read time 1 min read

जनसंवाद में शामिल हुए तोमर, आईटीबीपी पोस्ट व केवीके का दौरा किया

सीमावर्ती गांवों का विकास केंद्र की प्राथमिकता- केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

New Delhi (IMNB).  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत लद्दाख में चांगथांग क्षेत्र की पूर्वी सीमा के आगे के गांव डुंगटी का दौरा किया। यहां जनसंवाद के दौरान श्री तोमर जनता से रूबरू हुए और धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएं सुनी तथा सुझाव लिए, वहीं उन्होंने आईटीबीपी पोस्ट व केवीके, न्योमा का दौरा किया।

 

डुंगटी में जनता के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश के सीमावर्ती गांवों को आमतौर पर अंतिम गांवों के रूप में जाना जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के तहत ये गांव विकास के लिए भारत सरकार की प्राथमिकता वाले पहले गांव हैं। श्री तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य दूरदराज की जनता को भी सुविधाएं प्रदान करते हुए केंद्र की समस्त योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जो भी प्रस्ताव केंद्र को मिलेंगे, उन पर तत्परता से काम होगा और कृषि व पशुपालन विकास की दृष्टि से केंद्र द्वारा जो भी किया जा सकता है, वह करेंगे। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरे देश को मिल रहा है। योजनाओं का पूरा पैसा पारदर्शिता के साथ सभी पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने लद्दाख के स्वास्थ्य विभाग, भेड़पालन और पशुपालन विभाग, क-षि विज्ञान केंद्र (केवीके), न्योमा सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान अनेक हितग्राहियों को केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रदर्शन किट, मशीनें आदि सौंपे गए। श्री तोमर ने डुंगटी में आईटीबीपी पोस्ट का दौरा भी किया, जहां अधिकारियों व जवानों से बातचीत कर उत्साहवर्धन किया। केंद्रीय मंत्री ने यहां उनके साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर सांसद श्री सेरिंग नामग्याल व डीआईजी श्री रणवीर सिंह भी उपस्थित थे।

श्री तोमर ने केवीके, न्योमा का दौरा किया व कहा कि यह क्षेत्र कृषि- पशुपालन दोनों दृष्टि से अनुकूल है। केवीके की इस क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, जो कृषि को आगे बढ़ाने हेतु प्रयत्नशील है। उन्होंने कृषि को उन्नत कृषि में बदलने पर जोर दिया, ताकि किसानों को अधिक मुनाफा हो, साथ ही केंद्र की कृषि एवं किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी भी क्षेत्र के किसानों के हित में दी। श्री तोमर ने माइक्रो इरिगेशन यूनिट व मशरूम लैब का शुभारंभ किया तथा ग्रीन हाउस यूनिट का अवलोकन किया। उन्होंने नल-जल योजना के हितग्राही के घर का दौरा कर उनसे योजना के फायदे के बारे में चर्चा की।

*****

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours