कांकेर कलेक्टर, एसपी ने ली शांति समिति की बैठक जिले में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील

Estimated read time 1 min read
उत्तर बस्तर कांकेर 12 अप्रैल 2023 :- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जिले में शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील किया। उन्होंने कहा कि कांकेर जिला हमेशा शांति का टापू रहा है, यहां के लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में तीज-त्यौहार मनाते आयें हैं, इस परंपरा को बनाए रखें। आवेश में आकर कोई ऐसा कार्य न करे, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो। कोई भी छोटी-मोटी घटना हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दिया जाय।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया मे सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले पोस्ट न करें तथा दुस्प्रचार से बचें। कोई भी कार्यक्रम के आयोजन की विधिवत अनुमति एसडीएम से ले लिया जावे, ताकि जिला प्रशासन समुचित व्यवस्था कर सके। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि आपस में मिलजुल कर रहे, त्यौहारों को सद्भावना के साथ मनायें। पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर चौकसी बरती जा रही है तथा पेट्रोलिंग भी किया जा रहा है। किसी प्रकार की घटना हो तो पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दिया जावे। बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, अपर कलेक्टर एस अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours