बस्तर प्रवास में पहुंची प्रियंका गांधी से JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने पूछे 7 सवाल

Estimated read time 1 min read
*सिलगेर गोलीकांड से लेकर झीरम नरसंहार में न्यायिक जांच और SIT पर उठाए सवाल*
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 14 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बस्तर प्रवास में पहुंची कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी 7 सवाल पूछे है। उन्होंने कहा श्रीमती प्रियंका गांधी का बस्तर में स्वागत करते हुए कहा @priyankagandhi जी का बस्तर में स्वागत है। बस्तर की जनता की तरफ़ से मैं उनसे 7 सवाल ज़रूर करूँगा-
1. सिलगेर गोलीकांड में आज तक न्यायिक जाँच का @bhupeshbaghel सरकार गठन क्यों नहीं किया गया और पीड़ितों को मुआवज़ा क्यों नहीं मिला?
2. @nmdclimited के डिपाजिट क्रमांक 13 और नारायणपुर की आमदई लोहा खदानों का खरबों का ठेका क्यों उनकी सरकार ने निजी औद्योगिक घरानों को मिट्टी के मूल दे दिया?
3. झिरम नरसिंहार पर आज तक उनकी सरकार द्वारा गठित SIT पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई?
4. छत्तीसगढ़ की जनता की ज़मीन,जिसमें  @nmdclimited ने ₹30000 करोड़ की लागत नारायणपुर की आमदई लोहा खदानों का खरबों का ठेका क्यों उनकी सरकार ने एक निजी औद्योगिक घरानों को मिट्टी के मूल दे दिया?
5. इंद्रावती प्राधिकरण में अब तक क्यों कार्यवाही नहीं हुई है?
6. पोलावराम, सुजला-श्रीवन्ती और देव दुल्ला परियोजनाओं से प्रभावितों का अब तक क्यों पुनर्वास नहीं हुआ?
7. अब तक आपकी @bhupeshbaghel
सरकार द्वारा गठित AK पटनाइक समिति द्वारा नक्सली प्रकरण में 23000 आदिवासियों बन्धियों में से मात्र 91 लोगों को क्यों छोड़ा गया?क्या बाक़ी सब वास्तव में दोषी हैं?
अमित जोगी ने कहा उम्मीद है कि आप अपने प्रवास के दौरान इन सवालों का जवाब ज़रूर देंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours