छत्तीसगढ़ 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से सीएम भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान किए हैं। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेप के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं देने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मान की भी घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मार्च पास्ट में सभी प्लाटून कमांडरों की अगुवाई में सेना के जवान बेहतरीन समन्वय के साथ परेड में भाग लिए। भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को संबोधित कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
श्रमिकों को हर महीने 1500 मिलेगी पेंशन
मुख्यमंत्री ने मंच से प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री पेंशन सहायता योजना के जरिए हर महीने 1500 पेंशन दी जाएगी। छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। स्कूलों के सिलेबस में छत्तीसगढ़ी भाषा शामिल होगी। सभी जिलों में छात्रों को फ्री में ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।
+ There are no comments
Add yours