Gadar 2: 65 के सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर चला हथौड़ा, बनने जा रहा फास्टेस्ट 300 करोड़ का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड

Estimated read time 0 min read

पहले ओपनिंग डे, फिर इतवार और उसके बाद मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी के दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के छह दिनों में ही 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में इससे आगे अब सिर्फ ‘पठान 2’ ही बची है और जिस रफ्तार से फिल्म ‘गदर 2’ कमाई कर रही है, उससे इसके अगले दो दिनों में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है। वैसे तो सबसे कम दिनों में ये कारनामा करने वाली ‘गदर 2’ दूसरी फिल्म होगी लेकिन अगर सनी देओल की उम्र देखें तो इस उम्र में ये कर दिखाने वाले वह पहले भारतीय हीरो बन गए हैं।

260 करोड़ के पार

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के 200 करोड़ी क्लब में ये फिल्म पहले ही शामिल चुकी है। बुधवार को फिल्म ‘गदर 2’ ने 250 करोड़ रुपये की कमाई का मनोवैज्ञानिक आंकड़ा भी पार कर लिया। शुरुआती रुझानों के मुताबिक फिल्म रिलीज के छठे दिन बुधवार को 32 करोड़ रुपये की कमाई करती दिख रही है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 260 करोड़ रुपये के ऊपर निकलता दिख रहा है।

आठ दिन में हो जाएगी 300 पार

माना जा रहा है कि बुधवार तक सिर्फ छह दिन में 260 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच चुकी फिल्म ‘गदर 2’ अगले दो दिन में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी और ऐसा होने पर इस संख्या तक पहुंचने में लगे दिनो की संख्या आठ होगी। इस तरह से फिल्म ‘गदर 2’ सबसे कम दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘पठान’ के बाद दूसरी फिल्म बन जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours