राजनांदगांव में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की 90 में से 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। वहीं विजय बघेल को टिकट दिए जाने को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरुवार अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे, जहां पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सनसिटी स्थित अपने निवास स्थल पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन्हें तीन महीने काम करने का समय मिलेगा। राष्ट्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी की है। पाटन विधानसभा क्षेत्र से विजय बघेल को टिकट मिलने को लेकर उन्होंने कहा विजय बघेल भूपेश बघेल को एक बार चुनाव हरा चुके हैं। इस बार फिर उन्हें चुनाव हराएंगे। विजय बघेल की इस बार चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
डॉ.रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो दिल्ली तय करेगी। चुनाव को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व टिकट तय करती है इस बार नए और युवा चेहरा को भी मौका दिया गया है इस बार प्रत्याशियों को काम करने के लिए समय मिलेगा चुनावों से तीन महीने पहले ही लिस्ट जारी की गई है।
+ There are no comments
Add yours