राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई मंगलवार सुबह से प्रभावित रहेगी

Estimated read time 0 min read

नगर निगम 47 एमएलडी को भरने वाली मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत करवा रहा है। जिसके चलते संजय नगर और आसपास में इलाकों में वॉटर शटडाउन की स्थिति बनी रहेगी।

संजय नगर के सैलानी मोहल्ला के पास रविवार रात में 700 एमएम मोटी राइजिंग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। नगर निगम सोमवार को पूरे दिन मरम्मत करवाने में लगा रहा, लेकिन सुधार नहीं हो सका। इस काम मे समय लगने की एक वजह ये भी रही कि ये पाइप सकरी गलियों से होकर गुजरी है। जिससे आसपास पुराने घरों की नींव भी है। इसी वजह से अधिक सावधानी निगम के मजदूर बरत रहे है।

पाइपलाइन की मरम्मत के कामों को देखने के लिए निगम के जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस काम की वजह से संजय नगर स्थित पानी टंकी में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी जिससे टिकरापारा, धरमनगर, महामाया नगर वार्ड के कई इलाकों में पानी की सप्लाई 29 अगस्त को नही हो पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में नगर निगम पानी की टैंकर की व्यवस्था करवा रहा है। जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हो।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours