प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले से परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की. वहीं शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान लगभग 6,350 करोड़ रुपये की रेल क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले ढाई महीने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी यात्रा होगी. राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दोपहर करीब तीन बजे रायगढ़ जिले के कोड़ातराई गांव में होगा.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रायगढ़ में कार्यक्रम के दौरान लगभग 6350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि सिकल सेल रोग की जांच की गई आबादी को प्रधानमंत्री एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण करेंगे. सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में किया था. प्रधानमंत्री बाद में उसी स्थान पर एक अलग मंच से एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
+ There are no comments
Add yours