शहरी क्षेत्रों में फिर एक बार लोगों को भारी उमस से राहत मिली है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बीतें कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 2 महीने में अब तक छत्तीसगढ़ में 1134.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है एक जून 2023 से अब तक राज्य में 890.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, बीजापुर में सर्वाधिक 1537.8 मिमी और सरगुजा में सबसे कम 397.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। सूरजपुर में 718.8 मिमी, बलरामपुर में 811.7 मिमी, जशपुर में 714.0 मिमी, कोरिया में 833.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 829.0 मिमी, रायपुर में 979.4 मिमी, बलौदाबाजार में 899.6 मिमी, गरियाबंद में 790.5 मिमी, महासमुंद में 903.9 मिमी, धमतरी में 852.6 मिमी, बिलासपुर में 973.2 मिमी, मुंगेली में 1097.5 मिमी, रायगढ़ में 1012.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 801.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 810.4 मिमी, सक्ती में 795.1 मिमी, कोरबा में 875.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 930.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रदेश में अब तक 1134.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours