मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘रूसलान’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। आयुष शर्मा ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह वर्ष 2021 में प्रदर्शित सलमान खान निर्मित फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे। आयुष एक्शन अब एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रुसलान’ में नजर आयेंगे। आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘रुसलान’ का नया पोस्टर रिलीज किया है।पोस्टर शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, हारने का खौफ नहीं है, मेरी गन और गिटार के साथ, बस दुनिया जीतने का जोश है। तूफान की तरह नहीं…, तूफान ही हूं मैं। करण बुटानी के निर्देशन में बनी ‘रुसलान’ 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सुश्री मिश्रा और जगपति बाबू की भी अहम भूमिका है।
आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ का पोस्टर रिलीज
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours