नयी दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह मार्च 2024 में 1.78 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है और यह मार्च 2023 में संग्रहित 1.60 लाख करोड़ रुपए से करीब 11.5 प्रतिशत अधिक है। फरवरी 2024 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,68,337 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 वित्त वर्ष 2023-24 में 10वां ऐसा महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। मई 2023 और अगस्त 2023 में जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये से कुछ कम रहा था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल में यह सबसे अधिक 1,87,035 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष में औसत मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 1,78,484 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीटी 34532 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 43746 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 87947 करोड़ रुपये है, जिसमें आयात पर संग्रहित 40322 करोड़ रुपये भी शामिल है। इसके साथ ही जीएसटी क्षतिपूर्ति कर के तौर पर 12259 करोड़ रुपये, जिसमें आयात पर संग्रहित 996 करोड़ रुपये भी शामिल है। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 43264 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 37704 करोड़ रुपये दिये है। इस तरह से कुल सीजएसटी 77,796 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 81,450 करोड़ रुपये रहा है। मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में कुल जीएसटी संग्रह 20.14 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित राशि से 11.7 प्रतिशत अधिक है।
मार्च में जीएसटी राजस्व 1.78 लाख करोड़ के पार
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
More From Author
बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा
November 17, 2024
थ्रेसर में फंसी साड़ी, महिला की हुई दर्दनाक मौत
November 17, 2024
30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग,
November 17, 2024
+ There are no comments
Add yours